


औरैया,संवाददाता:रात में जिला में होलिका दहन के दौरान जिले के 1694 स्थानों पर विधि विधान से होलिका दहन संपन्न हुआ।सुबह से शहर से लेकर कस्बा गांवों में कस्बा समेत अछल्दा में युवाओं ने कपड़ा फाड़ होली खेल डीजे पर जमकर नृत्य किया।जिलाधिकारी डा.इंद्रमणि त्रिपाठी ने सभी होली की जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी।
शहर से कस्बा समेत गांवों में लोगों ने पौराणिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।होलिका को अग्नि समर्पित करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने होलिका दहन बाद शुभकामनाएं दी।


कस्बा अछल्दा में कपड़ा फाड़ होली खेलते युवा
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक:होलिका दहन की पौराणिक कथा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। कथा के अनुसार, प्रह्लाद की बुआ होलिका के पास अग्नि में न जलने का वरदान था। उसने प्रह्लाद को भगवान की भक्ति से दूर करने के लिए उसे लेकर आग में प्रवेश किया। भगवान की कृपा से प्रह्लाद सुरक्षित रहा। होलिका जलकर राख हो गई। तब से यह परंपरा चली आ रही है।


पुलिस लाइन में एसपी अभिजीत आर शंकर होलिका दहन पर पूजा अर्चना करते


किसी भी घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन सतर्कता से निगरानी के लिए तीन जोनल और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रही 1694 स्थानों पर विधि विधान से होलिका दहन हुआ।

नगर पंचायत अछल्दा चेयरमैन अरूण दुबे कर्मियों के साथ
