

औरैया,संवाददाता:दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के रेलवे स्टेशन पाता और अछल्दा के बीच पड़ने वाले गांव वीरपुर के सामने मंगलवार दोपहर सवा बजे चारा लेकर घर जा रही छात्रा रेलवे ट्रेक पार करते समय कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर पाता को जानकारी दी उन्होंने अछल्दा स्टेशन मास्टर को बताने पर रेलवे पुलिस और रेल कर्मियों ने जाकर ट्रैक से शव हटाने बाद गन्तव्य को ट्रेंन रवाना हुई।
गांव वीरपुर निवासी प्रेम चन्द्र कठेरिया की 20 वर्षीय पुत्री संध्या दोपहर 12 बजे घर से मवेशी के लिए खेत पर चारा लेने गई थी वापस लौटते समय डाउन रेलवे ट्रेक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।गैंगमेन बलवीर और आरपीएफ हेड कांस्टेबल मनीश तिवारी और थाना अछल्दा उपनिरीक्षक राम स्वरूप और उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक से शव को हटाते हुए ट्रैक क्लीयर होने बाद परिजनों से जानकारी ली।बझेरा स्थित योगिराज श्रीकृष्ण महाविद्यालय की बीए फाइनल की छात्रा थी। माँ अनीता देवी की 6 माह पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी। छोटी बहन स्वेता,भाई नैतिक स्कूल गए हुए थे।तीन भाई बहिनों में बढ़ी थी।प्रतियोगी परीक्षा के लिए वह आन लाइन तैयारी किया करती थी।
थाना उपनिरीक्षक रामस्वरूप ने बताया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पिता राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे।शव देख पिता बेसुध हो गए।

रेलवे ट्रेक किनारे शव का पंचनामा भरने की किनारे लिखा पढ़ी करती थाना पुलिस