
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के नगर पंचायत सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण में खाद्य कारोबारियों को साफ सफाई के साथ सुरक्षित गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की बिक्री किस प्रकार से की जाने की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ड़ा इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन पर सहायक आयुक्त खाद्य सेकंड अंबादत पांडे औरखाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग मुख्य खाद्य सुरक्षाअधिकारी अनिल कुमार राय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरन सिंह की मौजूदगी में में एफएसएसएआई द्वारा सर्टिफाइड प्रशिक्षक श्रीमती हरचरण कौर एवं जिला कोऑर्डिनेटर शिवम सिंह के द्वारा
दुकानदारो को बताया गया की खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत साफ सफाई ,दुकान परिसर की साफ सफाई ,स्वच्छ ,सुरक्षित गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की बिक्री किस प्रकार से की जाय जिससे आम जनमानस को प्रत्येक दशा में सुरक्षित व शुद्ध खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। खान पान की अच्छी आदतों एवं अपने आहार में मोटे अनाज को सम्मिलित करने के लिए भी जागरूक किया।
नगर पंचायत सभागार अछल्दा और कस्बा मुरादगंज बाजार एमें कुल 3 बैच में खाद्य कारोबारियो को खाद्य सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इस दौरान दुकानदारो में आसुतोष सिंह,धर्म नारायण पोरवाल,महेश पोरवाल,श्रीकृष्म ओउम, राजू गुप्ता,राज नारायण आदि मौजूद रहे।


कस्बा अछल्दा नगर पंचायत सभागार में आयोजित प्रशिक्षण