औरैया,संवाददाता:बिधूना कोतवाली की रुरुगंज चौकी के अंतर्गत रविवार को कस्बा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए एक ही बाइक पर सात किशोर 76 वां गणतंत्र दिवस मनाने ने लिए निकल पड़े। सबसे बड़ी बात है कि बाइक चलाने वाला युवक भी नाबालिग का जान जोखिम में डाल चली बाइक?एक ओर सरकार और प्रशासन बड़ी बड़ी बातें करता है वहीं इन नौजवानों ने पुलिस प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है।जब यह फोटो इंटरनेट पर वायरल होते चौकी प्रभारी अनिलेश कुमार ने बाइक का 4500 रुपए और यातायात पुलिस ने 2500 रुपए का काटा गया ई चालान।


