
औरैया,संवाददाता:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा पर मंगलवार को आवारा कुत्ता काटने के नए 18 मरीज आने पर उपचार किया गया।ग्रामीण जन भयवीत है।
क्षेत्रके गांव चिमकुनी में एक किशोरी कामनी और नगरिया में भूरे,गांव देवरिया के राघवेन्द्र समेत 18 लोगो को आवारा कुत्तों ने काट लिया।परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती किया,जहां उनका उपचार किया गया है।क्षेत्र के गांवो में आवारा कुत्तों से लोग भयभीत होने लगे हैं। कुत्ते हमला कर उनके पैर में काट रहे है।डा.अमरदीप ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ रही। फार्मासिस्ट राजेश यादव ने बताया कि कुत्ता काटने के नए 18 और पुराने 7 मरीजों का उपचार करके इंजेक्शन लगाए गए है।


सीएचसी अछल्दा पर डा.अमरदीप सावधानियां बताते