
औरैया, संवाददाता: कस्बा अछल्दा केमोहल्ला सराय बाजार पुराना अस्पताल निकट आवास पर समाजवादी पार्टी से दिबियापुर विधानसभा विधायक प्रदीप यादव ने मकर संक्रांति पर्व पर ब्लाक स्तरीय पार्टी कार्यकर्ता से रूबरू होते हुए असहाय गरीब और जरूरतमंदों को करीब चार सौ कंबल वितरण किए।

वही गांव मोहम्दाबाद में नवयुवकों के सहयोग बेवा असहायों को 101 कंबल और भोज कराया गया। बढ़ती शीत लहर सर्दी और लोहड़ी पर्व पर विधायक प्रदीप यादव ने कंबल वितरण करते हुए कहा कि गरीब और असहाय मजदूर किसान भाइयों की समाजवादी पार्टी हर गरीबी और असहाय लोगों की मदद करना प पहली प्रमुखता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार दिखावा करती है काम नहीं करती प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पार कर चुकी। इस मौके ब्लाक अध्यक्ष रामबीर यादव ,मुकेश गुप्ता,फिरोज खान,दिलीप यादव,जमील खान,पूर्व प्रधान बहीद खान,पूर्व प्रधान प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।
● मोहम्दाबाद में युवाओं ने बांटे कंबल

विकास खंड अछल्दा के गांव मोहम्दाबाद में युवाओं के सहयोग से गांव के जरुरत मंदों को 101कंबल देकर उन्हें भोज कराया गया। वितरण करने वालों में छोटू शुक्ला,ब्रजेश यादव,अंकित यादव,राजवीर यादव,अमित पाठक, सोनू शुक्ला ,विपिन पाल सिंह,गोलू तिवारी,लल्ला तिवारी,मोहन तिवारी,डा.संदीप सिकरवार ,लालजी पांडे,मिंटू वाजपेई भाजपा जिला सचिव, बृजेश बाथम आदि मौजूद रहे।