
औरैया,संवाददाता:संगठनात्मक चुनाव पर्व के तहत प्रदेश स्तर से नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह गौर उर्फ ईशान को दुबारा दायित्व मिलने पर पार्टीजनों ने स्वागत किया।स्वागत से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि मुझे दुबारा पार्टी नेतृत्व पदभार देकर जो जिम्मेदारी सौपी है सभी के साथ मिलकर कार्य कर पार्टी की नीतियों के तहत कार्य करूंगा।
कस्वा अछल्दा स्टेशन बाजार स्थित महामाई गार्डन में आयोजित पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत ने कहा कि भाजपा संगठन में दायित्व मिलना बेहद सौभाग्य का विषय है। मंडल अध्यक्ष पार्टी की रीढ है, संगठन की नीति-रीति को जन-जन तक पहुंचाते हुए 2027 में यूपी में एक बार फिर जीत का परचम फहराना है।
इस मौके पर श्याम बाबू शर्मा, प्रसन्ना सिंह गौर,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,शिवराम पांडेय,सुधीर दोहरे,गौरव श्रीवास्तव, इब्दुल शाह ईदू, सरनाम शाक्य,प्रशांत शुक्ला, ओमकार कठेरिया,रवींद्र विक्रम सिंह गौर आदि ने बनाए गए मंडल अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।मंडल अध्यक्ष का कई स्थानों पर पार्टीजनों और समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया।



महामाई गार्डन में मंडल अध्यक्ष का स्वागत सम्मान करते पदाधिकारी साथ में भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत