
औरैया,संवाददाता:ब्लाक संसाधन केंद्र अछल्दा पर आयोजित कैम्प में 109दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल समेत उपकरण वितरित किए गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिविर में शासन से दिव्यांग बच्चों के लिए तमाम योजनाएं चल रही जिनका उन तक लाभ पहुँचाना जरूरी है दिव्यांग बच्चे उपकरण की सहयता से विद्यालय तक पहुंचने में अति मदद करेगे।
समेकित शिक्षा और पीएम श्री योजना के अंतर्गत एलिपंको कानपुर के सहयोग से12 बच्चो को ट्राई साइकिल,7 सी.पी. चेयर,12 शेलेटर,व्हील चेयर-10, बच्चों की कान मशीन 22,बच्चो की एल्पोक्रेचर आदि का वितरण हुआ।
शिविर में टीम के सदस्यों में अमित कुमार,रवि कुमार, सुबोध साह,नरेन्द्र कुमार, अतुल कुमार सिंह,विनीत पाठक,हरे कृष्णा,समन्वयक कुलदीप सचान,कौशलेंद्र यादव,अंबरीश वर्मा आदि।


ब्लाक संसाधन केंद्र अछल्दा पर कैम्प में दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल समेत उपकरण वितरित