
औरैया,संवाददाता:खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं जिलाधिकारी ड़ा इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन पर आगामी दीपावली के पर्वो पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम के उद्देश्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन् विभाग द्वारा विशेष अभियान
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, वीरन सिंह, विजय कुमार श्रीवास की मौजूदगी की टीम में चलाया जा रहा है पांचवे दिन कुदरकोट स्थित प्रतिष्ठान से छेंना, बर्फी, बॅूदी के लड्डू, पनीर, कस्बा बिधूना स्थित प्रतिष्ठान से अरहर की दाल एवं पनीर तथा सत्तेश्वर मोहाल औरैया स्थित आयल मिल से सरसों का तेल का नमूना संग्रहीत किया गया। साथ ही आयल मिल पर रू 42000 का 300 लीटर सरसों का तेल सीज किया गया। कुल 07 नमूनें जाॅच हेतु संग्रहीत कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में प्रेषित किये जा रहे हैं। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त(खाद्य) ए0डी0पाण्डेय, जनपद में खाद्य कारोबार संचालित कर रहे खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की गयी कि कोई भी खाद्य कारोबारकर्ता मिलावटी खाद्य पदार्थ का विक्रय नहीं करेगा। अन्यथा की दशा में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व नमूना संग्रहित करती टीम