
औरैया,संवाददाता :शहर से लेकर कस्बा गावों में विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का शनिवार को विसर्जन किया जा रहा है। पूजा पंडालाें में स्थापित मां दुर्गा का भक्तों ने सुबह पूजन और अर्चन किया। इसके बाद अश्रुपूरित नेत्रों ने विसर्जन शोभायात्रा निकाली। विभिन्न मार्गों से होते हुए निर्धारित स्थलों पर शहर से लेकर कस्बा ग्रामीण इलाकों की प्रतिमाओं को प्रवाहित किया गया। पूजा पंडाल सूने हो गए
मां दुर्गा को रिझाने में जुटे भक्त त्याग, समर्पण व साधना की प्रतीक शारदीय नवरात्र बीतने के बाद दशमी तिथि पर भक्त मां दुर्गा को रिझाने में लगे हैं। नौ दिनों तक मइया की स्तुति करने वाले लोगों ने भूलचूक की माफी मांगकर व्रत का विधिवत पारन किया। पूजन में चढ़ाई गयी सामग्रियों को जमुना,सेंगुर नदी निचली गंग नहर के पवित्र जल में विसर्जित किया। इसके बाद घर आकर अन्न ग्रहण किया। वहीं, दुर्गा पूजा पंडालों में माँ को मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन हुआ। मां को पुष्पांजलि अर्पित करके पूजन हुआ। उन्हें चिवड़ा, दही व चीनी का प्रसाद अर्पित किया गया।
दुर्गा पूजा पंडालों में विसर्जन से पहले महिलाओं ने सिंदूर अर्पित करके उनसे अपने सुहाग की रक्षा करने की कामना की। मान्यता है कि सिंदूर अर्पित करने वाली महिलाओं से मां प्रसन्न हो जाती हैं। इससे उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
अछल्दा में निकली मूर्ति विर्सजन शोभायात्रा

कस्वा अछल्दा के मोहल्ला नेविलगंज मंडी समिति एवं नेविलगंज अशोक शर्मा के आवास पर जखा आदि स्थानों के देवी पंडालों में रखी गई माँ दुर्गा पूजा के बाद दशमी के दिन मूर्ति की विसर्जन यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से रंग अबीर गुलाल की वर्षा कर गाजे बाजे से निकाली गई जो निर्धारित जल विसर्जित स्थान पर पहुंचकर।पूजा अर्चना आरती कर मां को अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई देकर भक्त उत्साह और श्रद्धा के साथ मूर्ति को जल में विसर्जित किया है।
ट्रैक्टर, ट्राली में रखकर माता की प्रतिमाओं को लेकर भक्त पसैया रोड़ बनाए गए तालाब पर पहुंच रहे थे। देवी मां के जुलूस में जयकारों के साथ साथ जमकर अबीर गुलाल उड़ाए गए ढोल- तासे और बैंड बाजों की धुन पर पुरुष महिलाएं और बच्चे जमकर थिरके।
विसर्जन यात्रा में दिलीप यादव,विनय यादव, संजीव यादव,अरविंद यादव,हरी श्रीवास्तव,रामजी गुप्ता,प्रेम चन्द्र राजपूत,हिमांशु पोरवाल,मूले पोरवाल,राहुल पोरवाल,मोहित वर्मा,मंजू गुप्ता,आराधना आदि बड़ी संख्या में भक्त चल रहे। मूर्ति विसर्जन के दौरान व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त के लिए पुलिस फोर्स मौजूद रहा।एसडीएम निखिल राजपूत, सीओ भरत पासवान आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने सर्किलों में निगरानी रखी।



कस्बा के हरीगंज बाजार दुर्गा मंदिर पंडाल में स्थापित मूर्ति की विसर्जन यात्रा रविवार कल सुबह निकाली जावेंगी।