


औरैया,संवाददाता:नगर पंचायत अछल्दा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत श्री देहाती इंटर मीडियट कालेज नेविलगंज में शनिवार को आयोजित ग्राउंड में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही कूड़े को कूड़ेदान में ही डालने का आह्वान किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत अछल्दा को प्रथम स्थान पर लाने के लिए छात्र छात्राओं का योगदान अहम है।
प्रधानाचार्य राम नरेश ने छात्र-छात्राओं समेत स्टाफ से अपील की है कि अपने कालेज और घर के आसपास दिखाई देने वाले कूड़े को कूड़ेदान में डाल कर कस्बा के विकास में अपनी भागीदारी कर योगदान दें।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी नही थी एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी।
इस दौरान अवधेश गुप्ता,सुलखान सिंह,अजय कुमार सिंह,यदुवेन्द्र सिंह सेंगर, उमा राजपूत,नारेन्द्र अवस्थी,
शिववीर सिंह यादव,राज कुमार आदि शिक्षको समेत नगर पंचायत से अमित यादव,पंकज श्रीवास्तव आदि ने जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।