
धनघटा(संत कबीरनगर),संवाददाता:थाना क्षेत्र के कठहा खैर गाढ में सरयू नदी में आई बाढ़ के चलते शुक्रवार अपराह्न एक किशोर स्नान कर रहा था अचानक पानी में डूबता देख शोर मचाने पर ग्रामीणों ने कूदकर कड़ी मशक्कत से बचा लिया।
कठहा खैरागढ़ निवासी 15 वर्ष मनोज पुत्र रामबचन गांव के युवकों के साथ नदी किनारे पहुंचकर स्नान करने लगा।इसी बीच वह तेज बहाव बाढ़ के पानी डूबने लगा।उसके साथियों ने शोर मचाया ने पर मौजूद ग्रामीणों ने कूदकर युवक को बचा लिया।जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए।