

औरैया,संवाददाता:कस्बा समेत क्षेत्र अछल्दा के लोगों ने सिम्बायोसिस क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी पर करोड़ों रुपये वापस न देने का आरोप लगाया। सोमवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और हंगामा किया। सूचना पर नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे रिंटू मौके पर पहुंचे और सोसायटी के मालिक से फोन पर बातचीत की। उन्होंने दीपावली तक भुगतान करने का आश्वासन दिया।
कस्बा के मोहल्ला नहर बाजार में सिम्बायोसिस क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी ने कार्यालय खोला था। स्थानीय युवक- युवतियों को रोजगार मिला। पहले उपभोक्ताओं को उनका धन समय से वापस होता रहा। लेकिन धीरे-धीरे भुगतान मिलना बंद हो गया। कंपनी मालिक यहां से कानपुर चले गए और वहीं से सोसायटी चलाने लगे। लोगों ने रुपये न मिलने पर एजेंट से शिकायत की। लेकिन एजेंट चुप्पी साधे हुए हैं। नहर बाजार स्थित सोसायटी के कार्यालय तक उपभोक्ता गए लेकिन ताला पड़ा था। तमाम उपभोक्ता कानपुर गए लेकिन आश्वासन मिलता रहा। डीएम और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। नहर बाजार निवासी कंपनी के मालिक के भाई कारोबारी की दुकान पर बडी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे और हंगामा करने लगे। नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे रिंटू ने मौके पर पहुंचकर कंपनी मालिक से फोन पर बातचीत की।
सोसाइटी मालिक/चेयरमैन यशपाल सिंह गौर का कहना है कि मेरी सोसायटी सन् 2000 में शुरू हुई थी। पहले जिला स्तरीय थी और अच्छी तरह से चल रही थी। 2013 में आल यूपी लाइसेंस ले लिया और कानपुर हेड आफिस बना लिया। कोविड के समय नुकसान हुआ है। जिसके चलते यह स्थिति बनी है। मैंने दीपावली तक का समय मांगा है।


कस्बा अछल्दा नहर बाजार में लोगो को समझाते नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे रिंटू