

औरैया:थाना अछल्दा क्षेत्र के सवेदनशील गांव नगरिया में शरारती तत्वों ने फिर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया रात में बगैर अनुमति के ड़ा भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को स्थापित कर दी ग्रामीणों ने लगी मूर्ति को देख पुलिस को बताया। सीओ,एसडीएम,थाना फोर्स समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा।मूर्ति को सकुशल हटवा कर थाना में रखवा दिया गया। सुरक्षा को लेकर डेढ़ सेक्शन पीएसी समेत थाना पुलिस को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात कर दिया गया।
ग्राम नगरिया में सन्त शिरोमणि आश्रम वर्ष 2006 में सिचाई विभाग में रह चुके चीफ इंजीनियर जय विलास के द्वारा निर्माण करवाया गया था जिसमें बाहर की तरफ माँ काली देवी का मन्दिर पीछे शिव की प्रतिमा स्थापित की गई।दो महापुरुषों की मूर्ति स्थापना कराने के लिए जगह छोड़ दी गई उसी पर शरारती तत्वों ने बगैर प्रशासन की अनुमति के ड़ा भीम राव आंबेडकर की मूर्ति रात में स्थापित कर दी शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने लगी मूर्ति देखने पर पुलिस को बताया। उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत,सीओ बिधूना भरत पासवान,अछल्दा थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह,अजीतमल सीओ अशोक कुमार सिंह समेत कई थानों का फोर्स पहुंचकर जांच पड़ताल बाद शाम को मूर्ति को हटवाकर सुरक्षित थाना में रखवा दिया गया।निगरानी के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगवाए गए।पुलिस ने मुकदमा की कार्रवाई करते हुए गांव में सुरक्षा को लेकर पीएसी तैनात कर दी गई।

