
औरैया:नँद के घर आंनद भयों जय कन्हैया लाल …श्री कृष्ण जन्मोत्सव मंदिरों से लेकर घरों में घन्ट घड़ियाल की गूंज से से मनाया गया श्रद्धालुओं ने घरों में लड्डू गोपाल की प्रतिमा को सुन्दर पोशाक पहना कर उन्हें भव्य रूप से झांकी को सजाया।जन्मोत्सव के बाद रात को मंदिरों में प्रसाद का वितरण हुआ। भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कस्बा अछल्दा के मुहल्ला नेविलगंज श्रीराम मंदिर राम बाग परिसर में कलाकारों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से सम्बंधित झांकी प्रस्तुत कर भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। बैशोली नीलकंठ मंदिर को भव्य रूप दिया गया वहीं आयोजकों द्वारा मंदिरों में विद्युत सज्जा कर सुगंधित फूलों से सजाया गया। नगर क्षेत्र के घरों में श्रद्धालुओं ने लड्डू गोपाल की प्रतिमा का सुन्दर तरीके से भव्य श्रृंगार किया। देर रात को भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय मंदिरों में घंटे, घडियाल और आतिशबाजी भी चलाई गई।थाना परिसर हनुमान,शिव मंदिर और सराय बाजार पंचमुखी शिव मंदिर,दुर्गा मंदिर,लक्ष्मी नारायण मंदिर मोहम्दाबाद रोड़,भवानी शिव मंदिर,नहर बाजार शिव मंदिर,स्टेशन बाजार श्री राम सीता मंदिर महंत हरिदास ,पुजारी राम लखन आदि ने पूजा अर्चना कराई।


