
औरैया,संवाददाता:रेलवे स्टेशन अछल्दा पर स्थानीय रेलवे सलाहकार कमेटी की बैठक संपन्न हुई।जिसमें कई समस्याओं पर मंथन हुआ जिसमें समिति सदस्य ने कहा कि कोविड काल से एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद होने से व्यापारी आम लोग परेशान है अछल्दा स्टेशन पर कानपुर से अलीगढ़ फास्ट मेमू और गोमती एक्सप्रेस का ठहराव किए जाने की मांग रखी।
बैठक में वाणिज्य निरीक्षक ललित कुमार और स्टेशन अधीक्षक हरेंद्र सिंह की मौजूदगी दो घन्टे चली बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा होते हुए सात प्रस्तावों पर मोहर लगी जिन्हें रेलवे बोर्ड को भेजे जाएंगे।
रेलवे सलाहकार समिति सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि स्टेशन पर कानपुर से अलीगढ़ फास्ट मेमू और गोमती एक्सप्रेस का ठहराव होना बहुत ही जरूरी है। रेलवे स्टेशन के दोनो प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने और स्टेशन पर बने पुल को नया व लंबाई बढ़ाकर प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर जोड़ते हुए बनवाने के साथ ही टिकट आरक्षण केंद्र को प्लेटफार्म से नीचे बनबाने के साथ ही प्लेटफार्म, स्टेशन पर इज्जतघर व जल की उचित प्रबंध और क्षेत्र में बड़ी गल्ला मंडी लहसुन मंडी को देखते हुए स्टेशन के समकक्ष गोदाम बनवाने व रेलवे स्टेशन को भव्य और सुंदर बनाने आदि के प्रस्ताव हुए। वाणिज्य निरीक्षक ने कहा कि उक्त प्रस्तावों को रेलवे बोर्ड को भेजा जावेगा।
बैठक दौरान टिकट बुंकिंग क्लर्क अमर सिंह,वीरपाल शाक्य, शिवेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।