औरैया,संवाददाता:विकास खंड अछल्दा के गांव सेऊपुर वार्ड 34 में हुए बीडीसी के उप चुनाव में सुमन देवी राजपूत को निर्विरोध जीत हासिल हुई।शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना ने ब्लाक कार्यालय पर बीडीसी की गैर मौजूदगी में पति हरिओम राजपूत को प्रमाण पत्र देते हुए उनका सम्मान करते हुए कहा कि वार्ड में क्षेत्र पंचायत से विकास कार्य कराएंगे।
गांव सेऊपुर वार्ड संख्या 34 से बीडीसी मुन्नी देवी राजपूत की 16 अगस्त 2023 को मृत्यु हो गई थी। 22 जुलाई को ब्लाक कार्यालय में उप चुनाव को लेकर पर्चा दाखिल हुआ था जिसमें किसी और का पर्चा दाखिल न होने पर सुमन देवी राजपूत को निर्विरोध बीडीसी घोषित किया गया।चुनाव अधिकारी अधिशासी अभियंता नलकूप खंड औरैया राकेश कुमार ने बताया कि सेऊपुर निवासी सुमन देवी को निर्विरोध बीडीसी चुना गया।
ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख ने बीडीसी सुमन देवी की गैर मौजूदगी में पति हरि ओम राजपूत को प्रमाण पत्र देते हुए पगड़ी पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौके पर प्रधान लालमन यादव समेत ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।


- पनकी-भाऊपर के बीच साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेसके दो कोच पटरी से उतरे,हादसा टला रेलवे ट्रैक बाधित
- नपं.अछल्दा में होंगे करोड़ो के विकास कार्य:बोर्ड बैठक में लिए गए प्रस्ताव
- पति-पत्नी बीच आपसी कलह को दूर कर बिखरे 6 परिवार हुए एक जुट
- शासन के प्राथमिकता वाले सभी निर्माण कार्यो में गति लाए,डीडीओ ने गोशाला का किया निरीक्षण
- ऑन लाइन गेमिंग हारा:चौदह लाख की ठगी करने वाला मेडिकल का छात्र गिरफ्तार