
●कोरोना काल के दौरान बंद हुई ट्रेनों के फिर से ठहराव की मांग
औरैया,संवाददाता: रेलवे स्टेशन अछल्दा पर कोरोना काल से एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद है। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।रविवार को एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी और व्यापारियों ने इटावा लोक सभा सांसद जितेंद्र दोहरे ज्ञापन सौंपते हुए बंद चल रही प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग हुई।
सोसाइटी पदाधिकारी और व्यापारियों ने बताया कि कोरोना काल से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस और उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। ट्रेनों का ठहराव बंद हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर व्यापारी वर्ग अधिक परेशान है। बताया कि अछल्दा रेलवे स्टेशन बड़ी आबादी को जोड़ने वाला रेलवे स्टेशन है। यहां से बिधूना, महेवा, एरवाकटरा, छिबरामऊ, कस्बा फफूंद, अटसू समेत अन्य कस्बों को जोड़ता है। जिसकी अनुमानित आबादी 7 लाख करीब है।अगर ट्रेनों का फिर से ठहराव हुआ तो लोगों की परेशानी दूर होगी। उन्होंने मांग की कि बंद चल रही महानंदा एक्सप्रेस और उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को फिर से ठहराव किया जाए। जबकि मालदा फरक्का एक्सप्रेस व आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस,गोमती एक्सप्रेस का भी ठहराव किया जाए।
सांसद ने आश्वासन दिया कि उक्त दिए गए ज्ञापन से रेल मंत्री को अवगत कराया जाएगा।जल्द ही मांग पूरी करवाने का आश्वासन दिया।इस दौरान सिद्धार्थ मिश्रा, सरफराज आलम ,पीयूष यादव,फिरोज खान आदि मौजूद रहे।