
औरैया,संवाददाता:सिंचाई विभाग खंड दिबियापुर अवर अभियंता सर्वेश यादव के सेवानिवृत होने पर उनके सम्मान में नहर डाक बंगला अछल्दा पर समारोह आयोजित हुआ जिसमें गाजे बाजे के साथ विदाई दी गई।
सहायक अभियन्ता दिनेश चन्द्र आदि वक्ताओं ने कहा कि विभागीय कर्मी समय से डियूटी का निर्वाहन करते हुए किसानों की आने वाली हर समस्याओं का निराकरण हो।
विदाई कई तरह की होती है। सर्विस में एक स्थान से दूसरे स्थान आने-जाने का सिलसिला बना रहता है और एक दिन उन्हें सेवा से सेवानिवृत्त भी होना पड़ता है।
सेवा निर्वत अवर अभियंता सर्वेश यादव ने कहा कि विभागों में अपने कर्तव्यों का पालन करना बहुत ही मेंहत्वपूर्ण होता है विभाग के प्रति समर्पित रहना जरूरी हैउन्होंने बताया कि सेवा अवधि में विकास कार्य को गति देने का सबसे अधिक काम किया।
पूर्व सहायक अभियंता शिवराज सिंह यादव,अवर अभियंता केपी सिंह,योगेश कुमार,राजीव कुमार,मनीष कुमार,हरिश्चन्द्र, विनय कुमार,धीरेन्द्र कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,टीटू गुप्ता,पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेंगर,विमल यादव,विकास गुप्ता,अमित झा,सौरभ शाक्य,भूपति,सर्वेश यादव आदि मौजूद रहे।
