समाज में युवा पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे दयाल :अलकनंदा
औरैया,संवाददाता:विकास खंड अछल्दा क्षेत्र के मुनागंज गांव में पंजाब सरकार की राजस्व सचिव अलक नंदा दयाल और पी डब्ल्यू डी सचिव प्रियांक भारती एवं दिवियापुर विधायक प्रदीप यादव आदि ने स्व०देवी दयाल आईएएस(रिटायर्ड)पूर्व सचिव भारत सरकार की तृतीय पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।सत्संग का कार्यक्रम रात तक चलता रहा।
मुनागंज गांव में श्रद्धाजंलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि दयाल साहब बहुत ही सरल स्वभाव के थे जो उनके संपर्क में आया वो खाली हाथ नही लौटा।साधारण व्यक्ति से लेकर प्रमुख व्यक्ति तक उनके पास पहुचंने पर निराश होकर नहीं लौटा।ऐसे युग पुरुष को हम नमन करते हैं।उच्च पद से सेवानिवृत्त होने वाले दयाल जी हमारे समाज के अति विशिष्ट व्यक्तियों में थे।
पंजाब कैडर की आईएएस अलक नंदा दयाल ने जिन स्कूलों में पिता दयाल ने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी उन तीन विद्यालयों को उन्होंने गोद लिया प्राथमिक विद्यालय मोहम्दाबाद,अटसू एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अछल्दा के बच्चों हेतु पेन पेन्सिल,बुक की किट वितरित करते हुए उन्होंने बताया कि पिता जी ने पैतीस वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने कई सर्विस उपलब्धियां हासिल कीं और उनका नाम उच्च अफसरों में लिया जाता है।उन्होंने न सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरे भारत में सम्मान और कीर्ति प्राप्त की।हम सब के लिए एक स्तंम्भ थे और उनका जीवन हमारे लिए एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।पेट्रोलियम मंत्रालय में संयुक्त एवं अतिरिक्त सचिव के पदों पर एक लम्बे समय के लिए कार्य किया और बैंकिंग सचिव,वित्त मंत्रालय के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।उनके मार्ग दर्शन पर चलने से मै भी आगे बड़ी हुई।
श्रद्धाजंलि सभा में पत्नी नीना दयाल,दामाद प्रियांक भारती सचिव पीडब्ल्यूडी पंजाब सरकार ,हर्षवर्धन दयाल,नेहा दयाल,शम्भू दयाल,पूर्व राज्यमंत्री राम बाबू यादव,सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश गौतम,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा अशोक यादव,जितेंद्र दोहरे,होती लाल,राजेन्द्र कुमार सिंह,ऋरिशुष्वर दयाल,शिशु पाल सिंह,मोनू दयाल,फिरोज खान,सुरेश दोहरे,प्रधुम्न पोरवाल, फिरोज खान, मुकेश कुमार, यशपाल सिंह,गौरव दयाल,सौरभ दयाल समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम और भंडारा रात तक चलता रहा है।