25-25 हजार रुपये का इनामिया:मतदान केंद्र पर पिस्टल लहराने वाला फौजी/प्रधान पति उसके साथी को एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार
औरैया,संवाददाता:13 मई लोक सभा चुनाव के दौरान बीसनमऊ पोलिंग के निकट सत्ता पक्ष के समर्थन में वोट डलवाने के मामलें में मतदाताओं को डरा धमकाकर मारपीट कर लाइसेंसी पिस्टल लहराकर दहशत फैलाने वाले फरार चल रहे इनामिया फौजी एवं प्रधान पति धर्मेन्द्र यादव साथी कौशल किशोर यादव को थाना अछल्दा और एसओजी /सर्विलांस टीम ने बुधवार पौने दस बजे करीब नहर विभाग की खंडहर कोठी के सामने घसारा से
गिरफ्तार कर न्यायालय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
सीओ अशोक कुमार ने बताया
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के पर्यवेक्षण में चार टीमें गठित थी।दोनो अभियुक्तों के खिलाफ सदर कोतवाली औरैया समेत थाना अछल्दा में तीन दर्जन से ऊपर संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
चार अप्रैल को धर्मेन्द्र यादव पुत्र रामनरेश और कौशल किशोर यादव पुत्र रमेश चन्द्र निवासीगण नगला भगत थाना अछल्दा ने अपने साथियों के साथ मिलकर पानी की टंकी बनवाने के विवाद को लेकर ग्राम उमरैन निवासी ठेकेदार केशव कौशल पुत्र संजीव कुमार गुप्ता के साथ ग्राम रामपुर वैश्य में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस मामलें में 9 धाराओं में मुकदमा दर्ज था पुलिस टीम गिरफ्तारी में लगी थी।
पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तगणों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया न्यायालय द्वारा वारन्ट जारी हुआ। तेरह मई को चुनाव के दिन उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा प्राथमिक विघालय बीसरमऊ पोलिंग बूथ पर साथियों के साथ सत्ता पक्ष समर्थन में वोट डलवाने को लेकर मतदाताओं तथा विपक्षियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देकर जनता को भयभीत करने के उद्देश्य से पिस्टल भी हवा में लहरायी गई थी।इस मामलें में थाना पर संगीन करीब दस धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें फरार चल रहे थे।गिरफ्तारी हेतु टीमें लगातार दविश में जुटी थी।पुलिस टीम ने दोनो इनामिया को नहर कोठी घसारा से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी एस.ओ.जी./सर्विलांस टीम निरीक्षक राजीव कुमार यादव मय टीम,निरीक्षक क्राइम रवि श्रीवास्तव थाना अछल्दा,उपनिरीक्षक सुरेश कुमार,उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ,कांस्टेबल मोहन , हेड कांस्टेबल सिद्धार्थ शुक्ला,थाना विधूना,कांस्टेबल अनिल कुमार थाना विधूना आदि।