डराने धमकाने पर तुरंत कॉल,बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंची: डीएम-एसपी ने भयमुक्त निष्पक्ष मतदान हेतु किया प्रेरित औरैया,संवाददाता:लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने हेतु गल्ला मंडी में मतदान पार्टियों को रवाना करने से पहले जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि मतदान की सुचिता बनाए रखने में आप सभी की महती भूमिका है इसका निर्वाहन निष्पक्ष रहकर कार्य को संपन्न कराये।
उन्होंने कहा कि संबंधित मतदेय स्थल के अनुरूप मतदान सामग्री की भली भांति मिलान कर लें और यदि कोई सामग्री अवशेष हो तो अभी प्राप्त कर लें जिससे मतदान के समय कोई समस्या न होने पाए।अपना कार्य निर्भीक और निष्पक्षता के साथ संपन्न करें और किसी दबाव या प्रलोभन में न आए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यकतानुसार पुलिस बल, अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है।
10लाख 27हजार926 मतदाता मतदाता मताधिकार का करेंगे प्रयोग
विधानसभा क्षेत्र बिधूना में 1616 मतदान कार्मिक (404 मतदान पार्टियां) विधानसभा क्षेत्र औरैया में 1496 मतदान कार्मिक( 374 मतदान पार्टियां और विधानसभा क्षेत्र दिबियापुर में 1444 मतदान कार्मिक (361 मतदान पार्टियां) अपने-अपने मतदेय स्थल पर मतदान संपन्न करायेगी।
जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भृमणशील रहकर व्यवस्थाएं देखेंगे जिससे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाए।
अपर जिला मजिस्ट्रेट /उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जनपद के 632 बूथ( मतदेय स्थल ) की वेब कास्टिंग की जाएंगे जनपद में चार पिंक बूथ ,तीन दिव्यांग बूथ तथा तीन युवा बूथ बनाए गए हैं जनपद के कुल 10लाख 27हजार926 मतदाता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
डराने धमकाने पर तुरंत कॉल करें
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष कराने हेतु मतदाताओं को किसी भी प्रकार का भय न हो इस हेतु जिला मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश और पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने पुलिस फोर्स और पीएसी जवानों के साथ शहर और गांव खानपुर में एरिया डोमिनेशन फ्लैग मार्च कर आमजन को चुनाव संबंधी परेशानी की जानकारी हेतु जारी हेल्पलाइन नंबर और ऐप के बारे में लिखे कार्ड का वितरण कर जागरुक कर भयमुक्त निष्पक्ष मतदान हेतु प्रेरित किया।
जालौन-औरैया सीमा पर चेकिंग पुआइंट पर लगे सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता पूर्वक चेकिंग करने के दिशा निर्देश दिए।
जिलामजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने देर शाम गांव खानपुर चुनाव बूथ पर पोलिंग पार्टी सकुशल पहुंचने का जायजा लेकर पोलिंग पार्टी के साथ लगे समस्त सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।