मोबाइल टावर का ट्रांसफार्मर फटने से लगी आग,मचा हड़कंप
●गांव की आपूर्ति कराई गई बन्द,ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से पानी डालकर बुझाई आग
औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव वीरपुर में एक मोबाइल कंपनी के टावर में बिजली सप्लाई के लिए लगे 25 केवीए के विधुत ट्रांसफार्मर में बुधवार शाम गर्मी के चलते 6बजे करीब अचानक ट्रांसफार्मर फटने से आग लग गई।आग उठी लपटे देख ग्रामीण दौड़ पड़े पानी डालकर एक घन्टे में काबू पा लिया।गांव की आपूर्ति बंद कराई गई।
टावर कर्मी संदीप सेंगर ने विभाग समेत थाना पुलिस,दमकल को सूचना देते हुए विद्युत सब स्टेशन से आपूर्ति बंद कराई गई।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से आग पर एक घन्टे में काबू पाया लिया गया।लाइन मैंन सतेंद्र कुमार टीम के साथ पहुचंकर जली हुई लाइनों को दुरूस्त करने जुटे है।इस गांव की लाइन ग्रामीण मुहमदाबाद फीडर से जुड़ी है।