अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार:भारी मात्रा में तमंचा,अधिया,कारतूस उपकरण बरामद
औरैया,संवाददाता:थाना दिबियापुर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तमंचा,कारतूस आदि उपकरण समेत संचालक को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का विवरण-
पुलिस अधीक्षक चारु निगम के निर्देशन में थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने 10/11 अप्रैल की रात चैंकिंग/गस्त के दौरान गस्त पर थी। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि धीरपुर अड्डा पास झोपडी में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा।पुलिस ने चारो तरफ से घेराबंदी कर फैक्ट्री का भंडा फोड़ किया। फैक्ट्री संचालक ने पूछताछ में बताया
थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात ग्राम तेज जातापुर व हाल निवासी धीरपुर अड्डा थाना दिबियापुर निवासी धर्म सिंह पुत्र मेवा लाल राजपूत ने बताया कि अभियुक्त व उसके पुत्र द्वारा पैसों के लालच में आकर यह काम शुरु किया था कुछ पुराने व नये तमंचे तैयार किये है । असलाह बनाने के उपकरण मार्केट से लाते है और तैयार होने के बाद ग्राहकों को भारी दामों में बेच देते है ।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम जानकारी देती…………
बरामदगी का विवरण
आठ अवैध तमंचा 315 बोर,एक अधिया 315 बोर,एक तमंचा 12 बोर,चार तमंचा अर्द्धनिर्मित,भारी मात्रा में कारतूस,अवैध शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं कलपुर्जे भारी संख्या में बरामद।