वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास सबसे व्यस्त चौराहे गोदौलिया पर पुलिस वालों के सामने ही एक दारोगा से दुर्व्यवहार किया गया। मारपीट के साथ ही वर्दी फाड़कर बिल्ला नोच लिया गया। सरकारी जीप भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। पूरे घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आख़िर ये क्या हो रहा है ?
सरे आम RSS के लोगों द्वारा दरोगा की पिटाई कर दी जाती है सरकार मुक़दर्शक बनकर मौन है ।
RSS के लोगों को खुली छूट कोई कार्यवाही नहीं इन मनबढ़ों को आख़िर किसका मिल रहा है संरक्षण ..? pic.twitter.com/rpUkXua4Zd
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) April 8, 2024