गैंगस्टर समेत 20 मुकदमों का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
औरैया,संवाददाता।कोतवाली पुलिस ने शहर के प्रेमानन्द आश्रम के पास दो वर्ष से चोरी के एक मुकदमें में वांछित चल रहे शातिर को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध सदर कोतवाली के अलावा जिले के अन्य थानों व कानपुर देहात मेंकरीब 20 मुकदमें कायम हैं। शहर के मोहल्ला प्रेमानन्द आश्रम के पास रहने वाला अरूण यादव पुत्र नरेन्द्र 2021 में कायम चोरी के एक मुकदमें में फरार चल रहा था। इसके विरूद्ध गैर जमानती वारंट भी जारी हो गया था। इसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उक्त वांछित अरूण यादव इस समय अपने घर पर है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र राठी ने हमराही पुलिस बल के साथ रात में करीब 9 बजे उसके घर पर दबिश दी। जहां से इसे गिरफ्तार करके लाया गया और सुबह न्यायालय में पेश किया गया।