अन्तर्राष्ट्रीय सनातन परिषद ने भरी लोकसभा चुनाव में हुंकारचंदौली,संवाददाता:अंतर्राष्ट्रीय सनातन परिषद द्वारा चंदौली लोक सभा सीट से अनमोल सिंह को बतौर इंडिपेंडेंट प्रत्याशी जन सेवार्थ उतारने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया।अनमोल सिंह अंतर्राष्ट्रीय सनातन परिषद के संगठन प्रचारक पूर्वी उत्तर प्रदेश के रूप में विगत एक वर्ष से कार्यरत है।
अंतर्राष्ट्रीय सनातन परिषद मुख्यालय लखनऊ में रविवार को चंदौली की पूरी अंतर्राष्ट्रीय सनातन परिषद टीम अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव का शुभाशीर्वाद लेने पहुंची।पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रचारक अनमोल सिंह, चंदौली जिलाध्यक्ष करुणा करण सिंह, चंदौली महिला मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता विजय लक्ष्मी सिंह,प्रवक्ता चंदौली अरविन्द पांडेय,शाहबगंज चकिया चंदौली ब्लॉक अध्यक्ष उपेंद्र कुमार तिवारी, नियामताबाद चंदौली ब्लॉक अध्यक्ष वरुण नारायण शर्मा की टीम सहित अंतर्राष्ट्रीय सनातन परिषद संगठन मंत्री अमोद श्रीवास्तव,सिवान बिहार मनोहर पर्वत आदि संगठन अध्यक्ष व संस्थापक मयंक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चंदौली की जनता कि सेवार्थ उत्तर प्रदेश में संगठन के सेनानियों को अग्रेषित करने हेतु एकत्रित हुए सभी ने एक मत और एक सुर में चंदौली को उत्तर प्रदेश राज्य का सबसे अग्रणी क्षेत्र के रूप में विकसित किये जाने का प्रण लिया।