महिलाओं/युवतियां को देखकर अश्लील गाना और कमेंट करने वाला मनचला गिरफ्तार औरैया,संवाददाता:कोतवाली अजीतमल क्षेत्र में आनी जाने वाली महिलाओं और युवतियां को रास्ते पर आते जाते देखकर
अश्लील गाना और कमेंट करने वाले आरोपी अभिषेक राठौर पुत्र राजेन्द्र राठौर निवासी मुहल्ला नवीन नगर,अजीतमल को बाबरपुर तिराहा इटावा जाने वाले मार्ग से कोतवाली उपनिरीक्षक सुनीता, हेड कांस्टेबल जगत सिंह,महिला कांस्टेबल पूनम,महिला कांस्टेबल नीलम,कांस्टेबल गोविन्द दास ने गिरफ्तार कर न्यायालय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।