संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आनलाइन प्रशिक्षण:बच्चों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करें शिक्षक
औरैया, संवाददाता:एक से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर अछल्दा खंड शिक्षा अधिकारी और ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक ने शिक्षकों के साथ आनलाइन बैठक की। इसमें उन्होंने शिक्षकों से बच्चों और अभिभावकों को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित करने के लिए कहा।बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव और स्वास्थ्य विभाग के ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आसिफ अब्बास ने आनलाइन बैठक में बताया कि एक से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू होगा। इसमें बच्चों के साथ अभिभावकों को विद्यालयों में बुलाकर सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि बच्चों को खाना खाने से पहले हाथ धोना, घरों में गंदा पानी न जमा होने देना, साफ पानी, डेंगू से बचने रात के समय मच्छरदानी का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया जाएगा।इस दौरान अंबरीश कुमार वर्मा,कौशलेंद्र यादव आदि।