होलिका मैया की जय:वैदिक रीति से हुआ होलिका दहन औरैया,संवाददाता:फाल्गुन पूर्णिमा की रात में होलिका दहन के बाद होलिका मैया की जय के साथ होली का हुड़दंग शुरू हो गया। होलिका स्थल पर दहन के बाद लोगों ने होली की आग ले जाकर
अपने घरों पर गोबर से बनाकर धूप में सुखाई गयीं गुलरियों में अग्नि प्रज्वलित कर परिवार के सदस्यों ने परिक्रमा की और गन्ना में गेहूं,चने,जौ की बाल को भूनते हुए पूजा अर्चना के बाद आशीर्वाद लिया।
कस्बा अछल्दा के मुहल्ला हरीगंज बाजार,सराय बाजार,नहर बाजार,नहर पुल,पुरानाअछल्दा,नेविलगंज,बोडेपुर,रेलवे कालौनी, ,ब्लाक चौराहा,निकट ब्लाक गेट के पास रविवार रात होलिका दहन पर मुहल्लावासियों ने होली पूजन किया।वैदिक रीति से 11:15 बजे से होलिका दहन कार्यक्रम शुरू हुआ।