चेनपुलिंग कर यात्री उतरकर भागे,पांच मिनट खड़ी रही सुपरफास्ट
औरैया,संवाददाता:पूरी से चलकर आनन्द बिहार टर्मिनल जा रही गाड़ी संख्या 18427 के कोच में सवार किसी यात्री ने चेनपुलिंग कर देने से ट्रेंन रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रासिंग 13- बी के बीचों बीच रविवार रात 9 बजकर 2 मिंट पर खड़ी होते ही कुछ यात्री उतरकर भाग निकले।रेलवे पुलिस के पहुचंने तक पांच मिनट ट्रेंन खड़ी होने बाद रवाना हुई।रेलवे स्टेशन अछल्दा की क्रासिंग 13-बी के बीचों बीच चेनपुलिंग में खड़ी सुपरफास्ट आंनद बिहार… दिल्ली -हावड़ा रेल मार्ग के स्टेशन अछल्दा के पास एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेंन रेलवे क्रासिंग 13-बी के बीचों बीच खड़ी होने पर भाग गए। रेलवे फोर्स पहुँचने पर चेनपुलिंग को सही होने बाद ट्रेंन 9 बजकर 07मिनट पर गन्तव्य को रवाना हुई।