राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यालय इकाई:संजोग नगर मलिन बस्ती में सात दिवसीय शिविर में किया गया जागरूक
लखनऊ,संवाददाता। ए. पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज चारबाग़ की राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यालय इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।
संजोग नगर मलिन बस्ती, चारबाग में आयोजित शिविर में स्वयं सेविकाओं द्वारा मलिन बस्ती में उन्नत राष्ट्र के लिये हर व्यस्क हेतु मतदान की आवश्यकता व महत्ता, नारी सशक्तिकरण, स्त्री सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण,वृक्षारोपण, बालिका शिक्षा, आत्म रक्षा, आपदा प्रबन्धन,यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता जैसे विषयो पर जागरुक किया।
समापन मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या उशोषी घोष द्वारा स्वयं सेविकाओ द्वारा रंगोली ,भाषण,वाद – विवाद एंव स्लोगन प्रतियोगिता आदि संपन्न हुई। शिविर के माध्यम से पिछड़े समाज के लोगो को जागरुक करते हुए समृद्ध समाज एवं मजबूत राष्ट्र की परिकल्पना साकार हो सके।
प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम अधिकारी अन्जू यादव एवं वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेमलता समेत बस्ती के निवासियो एवं स्वयं सेविकाओ को जरूर मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।