लोकसभा चुनाव:लाइसेंसी हथियार तुरंत जमा करें वरना होगी कार्रवाई
औरैया,संवाददाता:लोकसभा चुनाव के चलते थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसी शस्त्र धारक अपने शस्त्र थाना पर तत्काल प्रभाव से जमा कर दे।
बिधूना सीओ अशोक कुमार ने सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों से अपील की है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू हो चुकी है।शस्त्र धारक असलाह को थाना पर तुरंत जमा कर दे।
अछल्दा थानाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने अपील की थाना पर शस्त्र को जमा कर रसीद प्राप्त करे।या दुकान पर जमा किये है तो वह रसीद की छाया प्रति थाना पर जमा करें।शस्त्र जमा न होने पर कार्रवाई की जावेंगी।