किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय :ट्रामा सर्जरी विभाग सातवां स्थापना दिवस समारोह में सैन्य अनुभव पर जानकारीलखनऊ,संवाददाता:किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सर्जरी विभाग में विश्वविद्यालय के शताब्दी चिकित्सालय फेज, 2 के आठवें तल पर स्थित ऑडिटोरियम में सातवां स्थापना दिवस समारोह में ट्रामा से घायल मरीजों के उपचार हेतु ज्ञान विज्ञान का आदान प्रदान की जानकारियों से बताया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ केजीएमयू के प्रतिकुलपति प्रो.अपजीत कौर समेत अन्य अतिथियों के द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मेजर जनरल जे.देबनाथ (कमान्डेंट हॉस्पिटल),आशुतोष शुक्ला (संपादक, दैनिक जागरण), मौजूद रहे। ब्रिगेडियर प्रो.सनत कुमार खन्ना (कमांड हॉस्पिटल) के द्वारा आघात देखभाल, सैन्य अनुभव के विषय में जानकारी दी गई।
प्रो. संजय शाह (अहमदाबाद) के द्वारा ट्रामा से घायल मरीजो के आघात देखभाल, क्षमता निर्माण और टीम प्रशिक्षण के विषय में जानकारी दी।प्रो. मंजुल जोशीपुरा (डायरेक्टर ,अकादमी ऑफ ट्रेमेटलॉजी (इंडिया) के द्वारा आघात देखभाल,एक प्रणाली व्यापी दृष्टिकोण से सम्बन्धित चोट के उपचार में बताया गया।जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में डा.एस.डी. पाण्डेय (प्लास्टिक सर्जन) एवं पूर्व केजीएमयू के प्रति कुलपति प्रो.विनीत शर्मा एवं अन्य विभागों के हेड ऑफ डिपार्टमेंट मौजूद रहे।डा. एस. डी. पाण्डेय (पलास्टिक सर्जन) द्वारा ट्रामा सर्जरी विभाग की कार्यशैली का मुआयना किया।आयोजन ट्रामा सर्जरी विभाग में कार्यरत समस्त चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के द्वारा किया गया।