श्रीमद्भागवत कथा की गाजे बाजे से अछल्दा में निकली पोथी कलश यात्रा:मंदिरों में पूजा अर्चना
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के महेवा बस अड्डा निकट सात दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान सत्संग की पोथी कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ बुधवार को प्रमुख मार्गों पर निकाली गई जगह -जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ सभी मंदिरों में पूजा अर्चना कराई गई।
कथा पंडाल से पीले वस्त्रों में कन्याएं व श्रद्धालु महिलाएं सर पर कलश रखकर चल रहीं थीं।गाजे बाजे और डीजे पर भक्ति गीतों की धुन पर युवा थिरक रहे थे।
मंदिरों में उपाचार्य ने परीक्षत राम भरोसे पाल पत्नी अमिता देवी और राजेश पाल एवं मीना देवी पूजा-अर्चना करती हुई चल रही थी।
निचली गंग नहर से 51 कलशों में जल भरने वाद नहर बाजार, सराय बाजार,स्टेशन बाजार होती हुई हरीगंज,ब्लाक चौराहा से कथा पंडाल पहुंची। यात्रा में रामवीर यादव प्रधान, अमरीश यादव,जितेंद्र कुमार,सौरभ सिंह आदि बड़ी संख्या में भक्त चल रहे थे।
भगवताचार्य आचार्य वीरेश माधव और गंगादास महाराज ने वैदिक रीति से 51 कलशों को स्थापित करवाते हुए कथा का श्रवण करवाते हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
आयोजक राजाराम पाल ने बताया कि सुबह पूजन हवन का कार्यक्रम होने के साथ,कथा दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ करेगी 19 मार्च को समापन होगा।20 को पूर्णाहुति और भंडारा होगा।