मोदी की गारंटी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी: मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित औरैया,संवाददाता:विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए बुधवार को मंडल अछल्दा स्तर के आठ स्थानों कस्बा समेत गांवो में मोदी की गारंटी की योजनाओं को वाहन एलईडी से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
अछल्दा ब्लाक मंडल स्तर पर कस्बा के आदर्श इंटर कालेज पर संयोजक देवेंद्र सिंह,नहर बाजार नहर पुल निकट आकाश सिंह, नेविलगंज देहाती इंटर कालेज निकट अभिषेक पोरवाल,प्रशांत शुक्ला, मुहल्ला बोडेपुर में जानू सेंगर,गांव लहटोरिया में वीपी सिंह,रूरूगंज चौराहा पर श्री चंद्र राजपूत,गांव रामपुर वैश्य में अंकित सिंह,गांव लिधौरा में शौर्य वर्धन सिंह संयोजक के निर्देशन में एलईडी वाहन लगाया गया वहां पर योजनाओं की जानकारी दी गई।
मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लागों की मदद के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की जिनमें पीएम आवास,किसान सम्माननिधि ,उज्ज्वला योजना ,विश्वकर्मा योजना,जल जीवन मिशन आदि मोदी की गारंटी कोई चुनाव जीतने का फॉर्मूला नहीं।यह गरीब लोगों का भरोसा।आज हर गरीब आदमी जानता है कि मोदी जो कहता वो करके दिखाता।
मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह ने बताया कि मंडल स्तर पर आठ स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।कार्यक्रम संयोजक सम्राट श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी वाहन के साथ मौजूद रहे।