85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण:देश का नौजवान तय करेगा मुझे कैसी रेल चाहिए:नरेंद्र मोदी
●औरैया जिले में रोजगार के साधन बढेगे:सांसद कानपुर/औरैया,संवाददाता:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुबह9:40 मिंट पर विकसित भारत के लिए 85 हजार करोड़ से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।इस दौरान 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना
करते हुए कहा कि रेलवे का कायाकल्प विकसित भारत की गारंटी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात से वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रिमोर्ट दवाकर क़रीब 6 हजार रेल परियोजना का लोकार्पण/शिलान्यास किया।इसके अलावा पीएम ने 51 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल भी राष्ट्र को समर्पित किया औऱ अहमदाबाद में डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) के कंट्रोल सेंटर का दौरा किया।
मालगाड़ियां कॉरीडोर पर पैंसेजर ट्रेनों की बढ़ेगी गति
पीएम ने कहा कि इस डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर से मालगाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी। मालगाड़ियां इस कॉरीडोर पर चलेंगी तो पैंसेजर ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि जो शिलान्यास आज हुए आगामी समय में देश का उज्ज्वल भविष्य युवा होंगे।नोजवान तय करेगा मुझे कैसी रेल चाहिए।वंदे भारत ट्रेनों का नेटवर्क 250 से अधिक जिलों तक पहुंच चुका है।आगे बढ़ता जावेगा।पहले स्टेशन पर आकर स्टेशन मास्टर से ट्रेंन का पता करना पड़ता था और टिकट लाइन में लगकर लेना पड़ता था अब घर बैठे।
न्यू भाऊपुर, कंचौसी ,अछल्दा ,इकदिल रेलवे स्टेशनों पर समारोह जिला औरैया के न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री के 25 मिंट के शुभारंभ संबोधन को एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया।जिसे आसपास के लोगो समेत प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपाइयों ने सुनते हुए देखा।
कार्यक्रम का शुभारंभ इससे पूर्व समारोह का पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ,अछल्दा मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह गौर,मंडल उपाध्यक्ष प्रसन्ना सिंह गौर,डा.आई डी गुप्ता, चंद्रभान सिंह चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा की मौजूदगी में सरस्वती मां और गणेश मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ।
औरैया जिले में रोजगार के साधन बढेगे:सांसद
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डा.राम शंकर कठेरिया ने कहा कि आगामी समय न्यू अछल्दा स्टेशन विकसित होगा।जिले में रोजगार के साधन बढेगे।उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था पर चर्चा की कहा कि सभी जानते है कि पहले लोग रात में निकल नही पाते थे।महिलाएं सुरक्षित नही थी प्रदेश को गुंडा राज से मुक्ति सुशाशन का राज मिला।
समारोह में जनप्रतिनिधि की उपस्थितिसमारोह को पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,राज्य सभा सदस्य गीता शाक्य के पति मुकुट सिंह शाक्य,रजनीश पांडेय ब्लाक प्रमुख अजीतमल,मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह,ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना,दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,जिला महामंत्री कौशल किशोर राजपूत,जितेंद्र सेंगर पूर्व मंडल अध्यक्ष,नगेन्द्र सेंगर,प्रशांत शुक्ला,अमित तोमर,सम्राट श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में स्कूली बच्चों की मची धूम समारोह में कस्बा अछल्दा के मार्शल हेराल्ड के बच्चों ने ग्रुप ड्रन्स प्रस्तुति की देश मेरे यह बतन बतन….मिटटी में मिल जाना। मन की वीणा स्वागत गीत माँ तुझे सलाम वंदे मातरम….लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल के बच्चो ने सरस्वती वंदना,अन्य कार्यक्रम और कंपोजिट विद्यालय दलीपपुर के बच्चो ने छुक छुक रेल चली,
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी…. हम लोगो को समझ सको….और रेलवे सेफ्टी कार्यक्रम प्रस्तुत रेलवे लाइन के पास फोन न करे म्युजिक सुन रही,रेलवे के पास सेल्फी क्यो ले रहे।खुद भी सुरक्षित रहे आदि के नाटक कार्यक्रम प्रस्तुति सभी ने सराहा।
*बच्चे किए गए पुरुस्कृतइटावा सांसद, पूर्व राज्यमंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत रजत कुमार सिंह प्रधानाचार्य ईटीसी ,अजय पचौरी इस्पेक्टर ईटीसी, ललित कुमार वाणिज्य निरीक्षक,अमित कुमार स्टेशन मास्टर आदि रेलवे अधिकारियों ने बच्चों को प्रमाण पत्र गिफ्ट देकर सम्मानित किया।परियोजना प्रबंधक राम कृष्ण ने मुख्य अतिथियों को पौधे भेट किए।संचालन गौरव श्रीवास्तव व अध्यक्षता होरी लाल दिवाकर ने की।