पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली:हिस्ट्रीशीटर समेत चार गिरफ्तार तमंचा,मोबाइल,बाइक बरामद
औरैया,संवाददाता:दिबियापुर थाना क्षेत्र में प्लास्टिक सिटी रोड़ पर चेकिंग दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपितों को सोमवार तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में दबोचते हुए गिरफ्तार किया। इस दौरान गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। उनके पास से चार तमंचे, आठ कारतूस, दो बाइक, दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपितों ने कुछ दिन पूर्व गांव चमरौआ के एक युवक पर फायर कर दिया दिया।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि देर रात एसओजी प्रभारी राजीव कुमार और दिबियापुर प्रभारी मुकेश बाबू चौहान पुलिस टीम के साथ प्लास्टिक सिटी रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी कंचौसी नहर रोड की तरफ से दो बाइक आ रही थीं। पास में आने पर उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाश भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों को पीछा किया। इस पर आरोपित बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान गांव अजब का पुरवा निवासी श्याम बाबू उर्फ श्यामा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बाद में उसके साथी गांव विजयी का पुरवा निवासी शिवम, गांव अजमतपुर निवासी अंशु और कानपुर देहात थाना मंगलपुर के गांव नोँगवा निवासी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस घायल को दिबियापुर सीएचसी ले गई।वहां डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एसपी ने बताया कि गैंग का सरगना श्याम बाबू है। उसके खिलाफ आसपास जनपद में करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं। पर उस 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की भी हो चुकी है कार्रवाई
एसपी चारू निगम ने बताया कि गैंग के सरगना श्याम बाबू पर एक बार गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। इसके अलावा जनपद में वर्ष 2018 और कानपुर देहात थाना डेरापुर थाना में वर्ष 2019 में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। सभी आरोपित इंटरनेट मीडिया पर असलहों के साथ फोटो प्रसारित कर लोगों में खौफ पैदा कर रंगदारी मांगते थे।