स्मार्टफोन का इस्तेमाल पढ़ाई में करने की सलाह:विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में वितरित
औरैया,संवाददाता:यूपी सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत दिबियापुर कस्बा के विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में 72 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते छात्र छात्राओं को पढ़ाई के गुरू मंत्र देते हुए स्मार्टफोन का अध्ययन में इस्तेमाल करने की सलाह दी।कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. इकरार अहमद,कार्यक्रम प्रभारी डा.संदीप ओमर, डा. इफ्तिखार हसन, डा. यश कुमार, डा. रीना आर्य,योगेश मिश्र आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन डा. राकेश तिवारी, डा. विनोद कुमार,डा. हिमांशु यादव ,डा. शीलू त्रिवेदी,डा. मृदुल पांडेय,डा.श्याम नारायण, डा.राजेश राजपूत, डा.महेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।