अछल्दा में सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान सैफई में मौत
औरैया,संवाददाता :सड़क हादसे में घायल युवक की उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में उपचार के दौरान मौत हो गई। 13 दिन पहले बाइक से घर जाते समय किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव मेहना निवासी 27 वर्षीय साहिल यादव दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। 24 फरवरी की शाम वह घर से किसी काम के लिए अछल्दा कस्बा आया था। शाम को वापस जाते समय अछल्दा-हरचंदपुर मार्ग पर गांव गुनौली स्थित कैला माता मंदिर के पास बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को कस्बा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से डाक्टर ने उसे आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया।आठ मार्च की शाम उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार रात शव गांव पहुंचा।दिवंगत दो भाइयों में बड़ा था।छोटा भाई अभिषेक है।मां प्रभा देवी की 2 जनवरी को ह्रदय गति रुकने से मौत हुई।दिवंगत की करीब 9 माह पहले दिल्ली से शादी हुई थी।थाना प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि परिजन ने तहरीर नहीं दी है।मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।