एक दिवसीय सेमिनार लखनऊ:ध्यान केंद्रित कर,तनाव से कैसे दूर रहे जाने उपाय:प्रो.अनिल मिश्रा
लखनऊ,संवाददाता।बीएसएनवी पीजी कालेज के रसायन विज्ञान विभाग में एक दिवसीय सेमिनार में लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा ने तनाव मुक्त कैसे रहा जा सकता इससे कैसे दूर रहने पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम आयोजन बीएसएनवी पीजी कालेज के रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एंव IIC के प्रेसिडेंट प्रो. डी. के. गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ।
सेमिनार का शुभारंभ महाविद्यालय संस्थापक बप्पा श्रीनारायण ने मां सरस्वती प्रतिमा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
विशिष्ट अतिथि प्रो.अनिल मिश्रा ने बताया कि किस प्रकार हम अपने जीवन में होने वाले तनाव को दूर कर सकते।बताया कि तनाव से हमारे शरीर में अनेकों बीमारियां उत्पन्न होती हैं इससे दूर रहने के लिए हमें अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हमे अपने अंदर सकारात्मक विचार लाना चाहिए क्योंकि सकारात्मक विचार से ही हमारा किसी कार्य को करने में रुचि उत्पन्न होती है और बताया कि हमें हर रोज कुछ समय के लिए अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए तथा हमें हर चीज में रुचि लेना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने बताया की हमें हंसते रहना चाहिए।
बीएससी की छात्रा कुमारी अनुष्का और कुमारी गरिमा ने सरस्वती गान प्रस्तुत किया। रसायन विभाग डा.राजेश राम ने स्वागत उद्बोधन, प्रो.अनिल मिश्रा को पुष्प गुच्छ “डा. रीतू संगवान, प्राचार्य प्रो. संजय मिश्र को पुष्प गुच्छ सुमित मौलेखी और डा. डी.के. गुप्ता को पुष्प गुच्छ प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा के द्वारा प्प्रदान किया। मीडिया रिपोर्टिंग का कार्य डॉ. चिंकी गंगवार एवम रितिक जायसवाल ने किया, इस कार्यक्रम में रसायन विज्ञान विभाग के समस्त शिक्षक एवम विद्यार्थी उपस्थित रहे।