अछल्दा में मंदिर के पुजारी की पिटाई कर जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज
औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा अंतर्गत कस्बा के मुहल्ला बोडेपुर स्थित काली माता मंदिर परिसर में शाम सात बजे मंदिर के पुजारी को गांव के तीन आरोपियों ने मारपीट कर घायल करते हुए जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मुकदमा दर्ज कर पुजारी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है ।
मुहल्ला बोडेपुर निवासी मंदिर पुजारी राजा राम शाम को आरती करने से पहले सात बजे झाड़ू लगा रहे थे।तभी गांव के तीन आरोपितों ने गलत भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट कर दी जिससे शारीरिक चोटे आई जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर कस्बा प्रभारी सुरेश कुमार ने पहुचंकर जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया।