अछल्दा में नई पानी की टँकी का प्रस्ताव पास:न.प.का 4 लाख 77 हजार घाटे का बजट पास
*नगर पंचायत की आय बढ़ाने हेतु करो में व्रद्धि अछल्दा नपं.सभागार में अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे रिंटू बोर्ड बैठक में सभासदों से चर्चा करते…..
औरैया,संवाददाता:अछल्दा नगर पंचायत सभागार में गुरूवार को सदन में बोर्ड की बैठक अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे उर्फ रिंटू की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें सभासदों ने पंचायत की आय बढ़ाने हेतु विकास कराते हुए करो में व्रद्धि के साथ ही जल संस्थान की 40 वर्ष पुरानी साढ़े तीन लाख लीटर की पानी टँकी जो जीर्ण शीर्ण हालत में पहुचंने के चलते नया निर्माण कराने आदि के प्रस्ताव पारित हुआ।
लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता लगने की संभावना के चलते वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमानित आय-व्यय बजट में प्रस्तुत हुआ। जिसमें आय 5 करोड़ 94,लाख 52हजार 874 रुपए के सापेक्ष 5 करोड़ 99 लाख 30 हजार अनुमानित व्यय का कुल रुपए 4 लाख 77 हजार 126 रुपए घाटे का वार्षिक बजट पास हुआ।
सदन में सभासदों ने अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी विकास कुमार से निकाय की आय में बढ़ोत्तरी करने के उपाय के तहत विकास की चर्चा के साथ नये आय स्त्रोत एवं वर्तमान में करों और आय की दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव पारित हुआ।
नगर पंचायत परिसर में जल संस्थान की करीब 1985 वर्ष में स्थापित हुई 35 केएल (साढ़े तीन लाख लीटर) जीर्ण शीर्ण हालत में होने के कारण ओवर हैढ टैंक (पानी की टंकी) का नवनिर्माण कराने हेतु सम्बन्धित विभाग कों पत्राचार करने का प्रस्ताव पारित हुया।वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य ने सदस्यों के प्रस्ताव और समस्याओं को रजिस्टर पर नोट किया।सभासद उपस्थित रहे।