इंडिया एक्सपो तीन दिवसीय आयोजन अंतिम दिन:अंडे पर अमिट स्याही से प्रिंट करने वाली प्रिंटिंग मशीन का अवलोकन
लखनऊ,संवाददाता। इंडिया एक्सपो के तीन दिवसीय चल रहे कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरूवार को विशेष सचिव पशुधन देवेंद्र पांडे व निदेशक प्रशासन तथा विकास पशुपालन डा.आर.एन. सिंह आदि ने विभिन्न कंपनियों के स्टालों पर जाकर अवलोकन किया।
उत्तर प्रदेश लेयर फार्मर की संस्था कुक्कुट विकास समिति के स्टॉल पर आकर कुक्कुट विकास समिति अध्यक्ष ई.वी.पी. सिंह से जानकारी लेते हुए कुक्कुट विकास समिति यूपी के फार्मरों के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए आ रही दिक्कतों का संज्ञान लिया।उन्होंने अंडे पर अमिट स्याही से प्रिंट करने वाली प्रिंटिंग मशीन का अवलोकन किया।इस मौके पर मो०आकिफ, वसी उल हसन अब्बासी,डा. एस सी जायसवाल,डा.टोडरमल आदि उपस्थित रहे।