पीएनबी के उप शाखा प्रबंधक का विदाई समारोह
धनघटा( संत कबीर नगर):कस्बा स्थित पीएनबी के उपशाखा प्रबंधक के स्थानांतरण पर बुधबार को बैंक परिसर विदाई समारोह में उनके कार्यों की सराहना की गई।
बैंक वरिष्ठ शाखा प्रबंधक फूलचंद वर्मा ने कहा कि उप शाखा प्रबंधक अमित सिंह के कार्य को यहां के उपभोक्ता याद करेंगे क्यो कि उनके कार्य शैली अलग थी।स्थानांतरण से ग्राहकों को कमी का एहसास होंगा लेकिन बैंक पोस्टिंग में फेर बदल होता रहता है।इस मौके पर उमेश अग्रवाल ,ओंकारनाथ चौधरी, शिवांगी ,रविंद्र ,दिलशेर,दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।