भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारणी की तीन दिवसीय कार्यशाला बनारस में
औरैया,संवाददाता:भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय कार्यशाला 7 से 10 मार्च तक शंकरपुरम कॉलोनी बेनीपुर (पहाड़िया) कृष्ण कुंज लॉन के पास सारनाथ बनारस में आयोजित की गई है।
कार्यशाला में केंद्रीय कार्य समिति सहअध्यक्ष व संस्था संस्थापक दर्श चौधरी, यूपी प्रभारी सुमेंद्र पोरवाल, केंद्रीय उपाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, पंजाब प्रांत महिला प्रदेश अध्यक्ष ऊष्मा सिंगला, तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष सुनील हरण, गुजरात प्रांत प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव अकरामुद्दीन,महेश बाघेला समेत कई प्रांतो के पदाधिकारी कार्यशाला में प्रतिभाग करते हुए संस्था के कार्यों की समीक्षा होगी।शिकायतों का समाधान कराया जाएगा।देश के विभिन्न प्रांतो की जागरूक जनता को अवगत कराया जा रहा है कि यदि प्रशासनिक तौर पर उनका कोई प्रकरण पिछले काफी समय से लंबित पड़ा है तो शिकायत अपने सभी प्रपत्रों सहित बैठक में उपस्थित रहकर अवगत कराएं।
भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद प्रदेश प्रभारी सुमेंद्र पोरवाल ने बताया कि संस्था के कार्यों को मजबूती देते हुए संस्था पदाधिकारी को अधिक जिम्मेदारी देकर जनता की शिकायतों की निस्तारण हेतु प्रशिक्षण कार्य भी कराया जाएगा।