बस में एक करोड़ का सोना छोड़ गया कोई यात्री,नही मिला वारिस,कस्टम कर रही जांच
लखनऊ,संवाददाता:सीसीएस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमौसी
पर बस के अंदर से एक करोड़ रुपए करीब का सोना बरामद हुआ है। एयरपोर्ट पर यात्रियों को फ्लाइट से ले आने और वहां तक लाने वाली बस में यह सोना कस्टम टीम को मिलने पर जांच शुरू कर दी गई। सुबह से शाम हो गई लेकिन सोना क्लेम करने कोई नहीं पहुंचा है। ऐसे में आशंका है कि शाहजहां से आई फ्लाइट से कोई सोना लेकर आया होगा।चैकिंग समय पकड़े जाने के डर से बस में ही यह छोड़कर रख गया कि किसी तरकीब से यहां से निकाल लेगा।
जिस बस में सोना मिला है वह शारजाह से आई उड़ान के यात्रियों को टर्मिनल तक लेकर आई थी। शारजाह से इंडिगो की उड़ान रात दो बजे उड़ी थी। अमौसी एयरपोर्ट पर यह शुक्रवार की सुबह सात बजे पहुंची। यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर बस से बाहर लाया गया। यात्रियों को उतारने के बाद बस की चेकिंग की गई तो उसमें 1533 ग्राम के सोने के दो टुकड़े मिले। कस्टम की टीम ने यात्रियों से बात की तो किसी ने भी क्लेम नहीं किया। सभी ने अपना सोना होने से इनकार कर दिया। इसके बाद इसको जब्त कर लिया गया है। इसकी कीमत 98.41 लाख रुपये आंकी गई है।
कस्टम सूत्रों के अनुसार कोई यात्री शाहजहां से यहां तक तो सोना अपने साथ लाया है। यहां उतरने पर जब उसे पकड़े जाने का डर लगा तो सोना बस में छोड़ दिया। इसकी भी आशंका है कि तस्कर इस सोने को किसी अन्य माध्यम से बाहर निकालने की फिराक में रहा होगा। फिलहाल सोना बरामद होने के बाद छानबीन शुरू हो गई है।
इससे पहले कई यात्रियों के पास से सोना बरामद हो चुका है। यात्री सोने की तस्करी के लिए अजब गजब तरीके अपनाते रहते हैं। कई बार तो यात्रियों को प्राइवेट पार्ट से भी कस्टम विभाग ने सोना बरामद किया है।शनिवार को भी जांच अधिकारी जुटे रहे।