बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप:एंटी करप्शन टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी बिधूना को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
औरैया,संवादादता: शिक्षा विभाग में बड़ा मामला बिधूना में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।विभाग में हड़कंप मचा।कोतवाली ले जाते वीडियो वायरल हुआ।
बिधूना खंड शिक्षा अधिकारी की लगातार रिश्वतखोरी की शिकायतों पर टीम एंटी करप्शन ने रंगे हाथों दबोचते हुए रिश्वत की धनराशि समेत खंड शिक्षा अधिकारी को बिधूना कोतवाली लेकर पहुंच गई।