मृगनयनी प्रदर्शनी ललित कला अलीगंज में गोंड पेटिंग : कार्यशाला में अदभुत कारीगरी के नमूने
लखनऊ,संवाददाता:संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लि. के प्रयोजन में आयोजित मृगनयनी प्रदर्शनी के ललित कला अकादमी अलीगंज की तरफ से गोंड पेटिंग “राम नारायण मरावी की जन जाति” पर एक कार्यशाला का आयोजित की गई।
गोंड आर्टिस्ट राम नारायण मरावी,श्रीमती बुद्धवरिया और मान सिंह व्याम ने पेटिंग चित्रण किया।आयोजन प्रबंधक एम. एल.शर्मा ने गोंड पेटिंग के बारे में बताया यह मध्य भारत के गोंड आदिवासी समुदाय की एक प्रसिद्ध लोक कला है जिसमें आदिवासी समुदाय की संस्कृति को संरक्षित और संचारित करने के लिए किया जाता। पेटिंग की थीम में जानवर,महुआ का पेड़, पौराणिक कहानियाँ, हिंदू देवता, स्थानीय देवता और लोककथाएँ आदि शामिल हैं।कलाकार छवियों को भरने के लिए अपने विशिष्ट पैटर्न और शैली का उपयोग करते है, इन स्टाइल हस्ताक्षरों का उपयोग कोलाज में एक संपूर्ण चित्र बनाने के लिए किया जाता। जैसे डॉट्स, फाइन लाइन्स, कर्व्ड लाइन्स, डैश फिश स्केल्स आदि।चंदरी, महेश्वरी तथा मलवरी, सिल्क साड़ियां, हथकरघा की चादरो की अन्य शासकीय प्रदर्शनी भी आयोजित हुई।