डा.भास्कर शर्मा को हरिद्वार में मिला डा.गिरेंद्र पाल मैमोरियल इंटरनेशनल अवॉर्ड: 30 दर्जन से अधिक विश्व रिकार्ड
लखनऊ,संवाददाता: विश्व प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक और गिनीज वर्ल्ड में रिकॉर्ड धारी और पुस्तकों के लेखक यूपी के सिद्धार्थनगर निवासी डा.भास्कर शर्मा को 25 फरवरी रविवार को हरिद्वार में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा. दिनेश चंद्र शास्त्री ने डा. गिरेंद्र पाल मेमोरियल इंटरनेशनल अवॉर्ड, मोमेंटो शॉल देकर सम्मानित किया।
यह पुरूष्कार होम्योपैथिक चिकित्सक डा. शर्मा को होम्योपैथी में किए गए शोध कार्यों व उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है।पूर्व में यूनाइटेड नेशन वेलफेयर फाउंडेशन अमेरिका और बैक पीपुल काउंसिल महाराष्ट्र ने भी एक- एक लाख का पुरूष्कार दिया। पूर्व राष्ट्रपति अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रेसीडेंशियल एक्टिव लाइफ स्टाइल अवार्ड तथा प्रेसीडेंशियल यूथ फिटनेस अवॉर्ड विथ गोल्ड मेडल से भी नवाजा जा चुका।
बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि उपचार डा.भाष्कर शर्मा ने दुनिया में सबसे बड़ी गुर्दे की पथरी को बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने के साथ ही सबसे बड़ी बच्चेदानी की गांठ बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने, सबसे अधिक मरीज देखने,निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने, होम्योपैथी के जन्मदाता डा. हनीमैन जयंती पर ग्रामीण अंचल में लंबी मानव श्रृंखला बनाने, होम्योपैथिक औषधि द्वारा अधिकतम रोगियों को गर्भाशय में गांठ को ठीक करने ,होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में साहित्य की अधिकतम (51) पुस्तकों के लेखन हेतु, होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के विभिन्न विषयों पर अधिकतम (90) पुस्तकों के लेखन हेतु, अधिकतम नवजात बच्चों को मुफ्त परामर्श देने हेतु, खसरा नियंत्रण हेतु 3 विकासखंडों के सरकारी स्कूल के अधिकतम बच्चों को (15753) को मुफ्त दवा वितरण करने हेतु, अधिकतम छात्रों (10000) को मुफ्त परामर्श देने हेतु, वर्ष 2017 में अधिकतम लड़कियों (11,000) को मुफ्त चिकित्सा परामर्श देने हेतु, डॉक्टर भास्कर शर्मा द्वारा लिखित होम्योपैथिक गीत को (1000) लोगों द्वारा गाने हेतु, वर्ष 2017 में मधुमेह के अधिकतम रोगियों को मुफ्त परामर्श देने हेतु, बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा महिलाओं सबसे बड़ी एडनेक्सल सिस्ट को गलाने हेतु, सबसे बड़ी गुर्दे की गांठ को बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने हेतु इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में होम्योपैथी में रिकार्ड ददर्ज कर प्रदेश का नाम रोशन हुआ।
अवार्ड मिलने पर जताई खुशी अवार्ड मिलने पर डा.राजीव रतन राय,डा. एस एन त्रिपाठी,डा. नसीम अख्तर,डा.सी एल यादव, डा.संजय सिंह, डा.चंद्रशेखर वर्मा डा.मनोज शर्मा,डा. ओपी श्रीवास्तव,डा.अरुण कुमार गौतम डा. एमपी सिंह आदि ने खुशी जताई।